Jyotipriya Mallick : पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की फिर बिगड़ी तबीयत, लाये गये निजी अस्पताल

Jyotipriya Mallick : राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार मंत्री अदालत लाये जाने के दौरान अस्वस्थ हो गये थे. उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

By Shinki Singh | August 17, 2024 5:08 PM

Jyotipriya Mallick : पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. शनिवार को उनकी तबीयत काफी खराब हो गयी और उन्हें चिकित्सा के लिए सुरक्षा के बीच प्रेसिडेंसी संशोधनागार से एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. बताया जा रहा है कि उनका वजन काफी कम हो गया है. उन्हें बार-बार चक्कर आने व हृदय संबंधी समस्या भी हो रही है. अस्पताल में उनके कुछ मेडिकल टेस्ट कराये गये हैं.

निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज

राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार मंत्री अदालत लाये जाने के दौरान अस्वस्थ हो गये थे. उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद वह कुछ दिनों तक एसएसकेएम अस्पताल में भी चिकित्साधीन रहे. शारीरिक अस्वस्थता का हवाला देकर मल्लिक की ओर से अदालत में कई बार जमानत का आवेदन किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई बार इसका विरोध किया और हर बार उनका आवेदन खारिज कर दिया गया.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में हुआ 100 करोड़ का नुकसान

अक्टूबर में ईडी ने पूर्व खाद्य मंत्री को किया था गिरफ्तार

पूर्व खाद्य मंत्री को पिछले अक्टूबर में राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद वह बीमार पड़ गये. फिर उन्हें एसएसकेएम में भर्ती कराया गया. पता चला कि पूर्व मंत्री को ब्लड प्रेशर की समस्या है. वह कुछ दिनों तक वह आईसीयू में थे. इसके बाद वह जेल में कई बार बीमार पड़े. चाहे हाई कोर्ट हो या निचली अदालत, ज्योतिप्रिय मल्लिक की बीमारी का जिक्र उनके वकील द्वारा बार-बार किया गया है. हालांकि कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली है लेकिन ईडी की कार्रवाई जारी है.राशन वितरण मामले में लगातार ईडी की जांच जारी है.

RG Kar Investigation : तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने बताया ममता बनर्जी की रैली का उद्देश्य

Next Article

Exit mobile version