संशोधनागार में बीमार पड़े पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी

राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काट रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:23 AM
an image

कोलकाता. राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काट रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, गत गुरुवार की रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. संशोधनगार प्रबंधन की ओर से तुरंत एसएसकेएम अस्पताल में इसकी सूचना दी गयी, ताकि वहां के चिकित्सक जेल अस्पताल में चटर्जी की चिकित्सीय जांच कर पाएं. गौरतलब है कि प्राथमिक स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले में इडी द्वारा दर्ज किये गये मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री चटर्जी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ विचार भवन स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में ट्रायल जारी है. यह प्रक्रिया एक बंद कमरे (इन-कैमरा) में रोजाना हो रही है. गवाहों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. सुनवाई ‘इन-कैमरा’ चलने के कारण गवाहों के नाम सार्वजनिक नहीं किये गये हैं. गौरतलब है कि इडी ने 2022 में 22 जुलाई को दक्षिण कोलकाता के नाकतला स्थित पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा था, जिसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में इडी द्वारा कोर्ट में दायर की गयी चार्जशीट में 54 आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिनमें 25 निजी कंपनियों व संस्थानों के नाम भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version