9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य के पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला का निधन

राज्य के पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला का शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिला स्थित उनके पैतृक आवास में निधन हो गया.

दक्षिण 24 परगना के भांगड़ के बांकरी गांव स्थित पैतृक आवास पर ली अंतिम सांस

संवाददाता, कोलकाताराज्य के पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला का शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिला स्थित उनके पैतृक आवास में निधन हो गया. तृणमूल सूत्रों के अनुसार, उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित 80 वर्षीय मोल्ला ने सुबह भांगड़ क्षेत्र के बांकरी गांव स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से राज्य की राजनीति में एक खालीपन पैदा हो गया है. सीएम ने ‘एक्स’ पर लिखा : मैं अपने सहयोगी अब्दुर रज्जाक मोल्ला के निधन से दुखी और स्तब्ध हूं. वह राज्य के मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी थे. मैं उनका बहुत सम्मान करती थी. बंगाल के ग्रामीण जीवन, कृषि अर्थव्यवस्था और भूमि सुधार के बारे में उनका ज्ञान और अनुभव सर्वविदित था. यही कारण है कि भले ही उन्होंने एक समय अलग विचारधारा की राजनीति की हो, लेकिन उनके लिए ””मां-माटी-मानुष”” सरकार में शामिल होना आसान और स्वाभाविक था. उनके निधन ने बंगाल की राजनीति में एक अपूरणीय शून्य पैदा कर दिया है.

वाम मोर्चा सरकार में भी रहे थे मंत्री

मोल्ला पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार में भूमि व भू सुधार मंत्री थे. वह 1977 से 2011 तक कैनिंग पूर्व सीट से वाममोर्चा के विधायक रहे. फरवरी 2014 में, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पश्चिम बंगाल राज्य समिति ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने एक नया राजनीतिक दल भारतीय न्याय विचार पार्टी (बीएनपी) बनाया. बाद में उन्हें सत्तारूढ़ टीएमसी के साथ जुड़ाव के लिए बीएनपी से निष्कासित कर दिया गया. मोल्ला 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में शामिल हो गये थे. उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार के रूप में भांगड़ सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. चुनाव जीतने के बाद उन्हें खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया.उनके निधन की खबर के बाद दोपहर में राज्य सरकार ने मोल्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, शहरी और स्थानीय निकायों, निगमों और अन्य अनुदान प्राप्त संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की. राज्य सरकार ने एक आधिकारिक आदेश में कहा : अब्दुर रज्जाक मोल्ला के निधन के कारण दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए राज्य सरकार के सभी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, शहरी व स्थानीय निकाय, निगम, उपक्रम और अन्य अनुदान प्राप्त संस्थान आज अपराह्न दो बजे से आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel