गोलपार्क से निकला गया मौन जुलूस कोलकाता. आरजी कर कांड के खिलाफ रविवार को रामकृष्ण मिशन की ओर से भी विरोध प्रदर्शन किया गया. दोपहर को गोलपार्क से नंदन तक मौन जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में मिशन के विभिन्न शिक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़े पूर्व छात्रों सहित उनके परिजन शामिल रहे. जुलूस में ज्यादातर लोगों ने काला पोशाक पहन रखा था. सभी हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे, जिस पर लिखा था-इंसाफ चाहिए. इस घटना से जुड़े लोगों को कड़ी सजा देने की मांग भी की गयी. यह जुलूस शंख ध्वनि के साथ शुरू हुआ. गरियाहाट, रासबिहारी, भवानीपुर से होते हुए जुलूस नंदन पहुंचा. लगभग 10 किलोमीटर तक मौन जुलूस निकाला गया. इस कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से उत्सव राय ने बताया कि यह जुलूस किसी संगठन के बैनर तले नहीं निकाला गया है. रामकृष्ण मिशन से जुड़े पूर्व लोगों ने ही इसका आयोजन किया. उन्होंने कहा कि उनका मौन जुलूस था, लेकिन वे लोग मौन नहीं हैं. इस घटना से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर सजा देनी होगी. राय ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि एक राष्ट्र की उन्नति में सर्वोत्तम थर्मामीटर है, नारी के प्रति उसका आचरण. समाज को उनकी बातें नहीं भूलनी चाहिए. मां-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है