राज्य को अशांत करने की हो रही कोशिश : ममता बनर्जी

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को यहां मेयो रोड में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री व सत्तारूढ़ दल की प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही इस दिन भाजपा के ‘बंगाल बंद’ को लेकर भी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल को अशांत करने की कोशिश कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:30 PM
an image

कोलकाता.

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को यहां मेयो रोड में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री व सत्तारूढ़ दल की प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. साथ ही इस दिन भाजपा के ‘बंगाल बंद’ को लेकर भी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल को अशांत करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा : आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के विरोध में बंगाल बंद और राज्य सचिवालय नबान्न अभियान के दौरान हुआ प्रदर्शन भाजपा की साजिश है. मैंने भी छात्र राजनीति की है. मैं कोलकाता पुलिस को सैल्यूट करती हूं, जिन्होंने इतने संयम से कोलकाता की रक्षा की. भाजपा चाहे जितनी साजिश कर ले, लेकिन वह सफल नहीं हो पायेगी. पूरे भारत में भाजपा कहीं नहीं जीतेगी. इस मौके पर ममता ने कहा कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर दिखाकर लोगों पर दबाव बना रही हैं. मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है. राज्य में पुलिसकर्मियों को पीटा गया. गाड़ियां जलायी गयीं. भाजपा को न्याय नहीं चाहिए. अगर बंद बुलाना ही है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बुलाएं.

अशांति जारी रही, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे : मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा : यदि पश्चिम बंगाल में अशांति जारी रही, तो परिणाम भुगतने होंगे. यदि, आप बंगाल को जलाते हैं, तो उत्तर-पूर्व के क्षेत्र, असम, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और अन्य राज्यों को भी आग का सामना करना पड़ेगा. कुछ लोग सोच रहे हैं, यह बांग्लादेश है. कृपया याद रखें, मुझे बांग्लादेश से प्यार है. वे हमारी तरह ही बोलते हैं और उनकी संस्कृति हमारी तरह ही है. लेकिन याद रखें, बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र है और भारत अलग. आप यहां आग भड़काने के लिए अपनी पार्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं. याद रखें, अगर आप बंगाल जलायेंगे, तो असम, उत्तर-पूर्व के क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे! हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे.

साजिश का जवाब देने में सक्षम है तृणमूल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा : तृणमूल साजिशों का जवाब देने में सक्षम है. जब हम (तृणमूल) सत्ता में आये, तो हमने नारा दिया, ”बदला नोय, बोदोल चाई” (हम बदलाव चाहते हैं, बदला नहीं), आज मैं आपको कुछ अलग बता रही हूं, अब यह नहीं होगा. आपको जो लगता है, समझ लें. मैं हिंसा नहीं चाहती. लेकिन अगर कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है और आपको काट रहा है, तो आप उन्हें वापस नहीं काट सकते हैं. लेकिन आप कम से कम अपना रक्षा अवश्य करेंगे? एक सांप ने रामकृष्ण परमहंस से पूछा था कि आपने मुझे किसी को काटने से मना किया था. लेकिन वे बहुत हैं, जो लोग मुझ पर पत्थर फेंकते हैं, मुझे लहूलुहान करते हैं. इस पर रामकृष्ण परमहंस ने जवाब दिया था, मैंने आपसे कहा है कि आप उन्हें मत काटो. लेकिन आपका काम उन लोगों का मुखौटा उतारना है, जो हमारे खिलाफ साजिश रचते हैं. उन पर फुसफुसाओ. उन पर फुफकारना सीखो.

तृणमूल न्याय की मांग पर है अडिग

ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल की जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर कहा कि उनकी सरकार व पार्टी घटना के प्रकाश में आते ही दोषी की फांसी की सजा देने की मांग कर रही है. तृणमूल न्याय की मांग पर अडिग है. तृणमूल के स्थापना दिवस को पीड़िता के प्रति समर्पित करती हूं. उत्तर प्रदेश, मणिपुर समेत कई राज्यों में ऐसा हुआ है. हम इस दिन को उन पीड़ितों को समर्पित करना चाहते हैं. हमारी मांग है कि दुष्कर्म के दोषियों को फांसी होनी चाहिए. हम इसके लिए न्याय चाहते हैं, लेकिन भाजपा जो कर रही है उससे साफ है कि उसे न्याय नहीं चाहिए.”

टीएमपीसी का स्थापना दिवस पीड़िता को समर्पित

कोलकाता. मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को पार्टी की छात्र शाखा ‘तृणमूल छात्र परिषद’ के स्थापना दिवस को उस जूनियर महिला डॉक्टर को समर्पित किया है, जिसका इस महीने की शुरुआत में आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह ‘बहुत दुखी’ हैं. ममता ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मैं इसे अपनी बहन को समर्पित कर रही हूं, जिसकी कुछ दिन पहले आरजी कर अस्पताल में दुखद मौत हो गयी थी. हम अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उस घटना के लिए तत्काल समाधान की मांग करते हैं. हमारी संवेदनाएं सभी उम्र की उन महिलाओं के साथ हैं, जो अमानवीय घटनाओं की शिकार हुई हैं. हम बहुत दुखी हैं. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों और युवाओं की सामाजिक भूमिका बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि समाज और संस्कृति को जागृत रखते हुए नये दिन का सपना दिखाना और नये दिन के उज्ज्वल संकल्पों से सभी को प्रेरित करना विद्यार्थी समाज का काम है. आज मेरी उन सभी से अपील है कि इस प्रयास में प्रोत्साहित हों और प्रतिबद्ध रहें. मेरे प्यारे विद्यार्थियों, अच्छे रहें, स्वस्थ रहें और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहें.

सोशल मीडिया पर सक्रिय हों तृणमूल कार्यकर्ता

कोलकाता. तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को महानगर में आयोजित रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि तृणमूल और उससे जुड़े संगठनों से जुड़े लोग और ज्यादा सोशल मीडिया पर सक्रिय हों. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर भी झूठा प्रचार कर रही है. ऐसे में लोगों को भ्रमित होने से बचाने व फेक न्यूज से अवगत कराने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय होने की जरूरत है. इधर, आरजी कर मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या को लेकर आंदोलनरत जूनियर चिकित्सकों से उन्होंने आग्रह किया है कि वे काम पर लौंटे.

उन्होंने कहा कि चिकित्सक आंदोलन करें, लेकिन उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि चिकित्सीय सेवा से आम लोग वंचित नहीं हों. सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसा ही निर्देश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मानवता पर विश्वास करती हैं. यदि राज्य सरकार चाहती, तो प्राथमिकी कर सकती थी. इससे चिकित्सकों का कैरियर प्रभावित हो सकता है. राज्य सरकार भी चाहती है कि दोषियों को फांसी मिले, लेकिन आम जनता के हित की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version