ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गये आरोपियों के नाम आफताब अहमद (32), अरमान खान उर्फ शहजादा (26), शानीब खान (24) और दानिश इकबाल (26) बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:34 AM

कोलकाता. अवैध कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठगने के आरोप में पोर्ट के विभिन्न इलाकों से लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम आफताब अहमद (32), अरमान खान उर्फ शहजादा (26), शानीब खान (24) और दानिश इकबाल (26) बताये गये हैं. चारों पोर्ट के विभिन्न इलाकों के रहनेवाले बताये गये हैं. शुक्रवार को सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 31 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह मध्य कोलकाता के एक गुप्त ठिकाने पर अवैध तरीके से कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठग रहा था. पुलिस को सूचना मिलने पर इस गिरोह के प्रमुख चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version