125.15 किलोग्राम गांजा के साथ चार आरोपी अरेस्ट
125.15 किलोग्राम गांजा के साथ चार आरोपी अरेस्ट
हावड़ा. पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल ने फरक्का एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान चार लोगों को 125.15 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये गांजे की कीमत 12.51 लाख रुपये है. इस दौरान गिरफ्तार किये गये आरोपी तस्करों की पहचान अजय सिंह (50), विकास कुमार सिंह (29), पप्पू कुमार सिंह (33) और आदर्श कुमार (26 ) के रूप में हुई है. आरोपियों को 15733 फरक्का एक्सप्रेस से तलाशी के दौरान पकड़ा गया. आरोपी न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की अपराध जांच शाखा ने स्टेशन पर गहन तलाशी चलाकर सभी आरोपियों को उक्त मादक पदार्थों के साथ ट्रेन में पकड़ लिया. न्यू फरक्का स्टेशन पर चले अभियान में आरपीएफ के अपराध जांच शाखा (सीआइबी) और मालदा आरपीएफ शामिल रहे. विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर, 9 दिसंबर, 2024 को न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया गया था. तस्करों को पकड़ने के बाद जब्त किये गये प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ आगे की जांच के लिए मालदा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया. कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए रेलवे अधिनियम के उपयुक्त प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है