गुवाहाटी-कोलकाता गरीब रथ ट्रेन में चार अतिरिक्त थ्री एसी कोच

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा 12518 / 12517 गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस और 12502 / 12501 अगरतला-कोलकाता-अगरतला गरीब रथ एक्सप्रेस में थ्री एसी कोच जोड़ने का फैसला किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:11 AM

कोलकाता. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा 12518 / 12517 गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस और 12502 / 12501 अगरतला-कोलकाता-अगरतला गरीब रथ एक्सप्रेस में थ्री एसी कोच जोड़ने का फैसला किया गया है. उक्त जानकारी पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक यूएस झा ने दी. श्री झा ने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनें पहले 18 कोच की थी, लेकिन नयी बोगियों के लगने से अब यह ट्रेन 22 कोच के साथ रवाना होगी. श्री झा ने बताया कि यह उक्त दोनों ट्रेनों में थ्री एसी कोच स्थाई तौर पर लगेंगी.

स्थायी तौर पर एक अतिरिक्त कोच 12518 / 12517 गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस में कोलकाता स्टेशन से 16 जनवरी और गुवाहाटी स्टेशन से 11 जनवरी से जोड़ा जायेगा. इसी तरह से 12502 / 12501 अगरतला-कोलकाता-अगरतला गरीब रथ एक्सप्रेस में कोलकाता स्टेशन से 12 जनवरी और अगरतला स्टेशन से 15 जनवरी से जोड़ा जायेगा.

23 से कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस और 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर क्लास को बोगी जोड़ने का फैसला किया गया है. 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस में कोलकाता स्टेशन से 23 जनवरी और गाजीपुर सिटी स्टेशन से 24 जनवरी से अतिरिक्त स्लीपर क्लास की बोगी जुड़ेगी. इसी तरह से 13121/13122 कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस में कोलकाता स्टेशन से 19 जनवरी और गाजीपुर सिटी स्टेशन से 20 जनवरी से अतिरिक्त कोच को जोड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version