कोलकाता. भारतीय सेना की ओर से भगोड़ा घोषित किये गये चार जवानों को दमदम एयरपोर्ट से पकड़ा गया है. आरोप है कि ये चारों ड्यूटी के दौरान भाग कर चिटफंड कंपनी से जुड़ने के बाद दुबई चले गये थे. सोमवार को दुबई से लौटने के बाद सभी को दमदम एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया. भगोड़ा घोषित इन चारों जवानों के नाम प्रवीण राज, अजय ठाकुर, बी राजेश और साहिबुल बताये गये हैं. इनमें दो की जम्मू, और एक-एक की पोस्टिंग मेरठ व गुवाहाटी में थी. सोमवार को चारों को स्थानीय पुलिस की मदद से एयरपोर्ट पर पकड़ा गया,. इसके बाद सभी को सेना पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोप है कि ये सभी फरार होने के बाद चिटफंड कंपनी से जुड़ गये थे. वे सेना के अन्य जवानों और अधिकारियों को भी चिटफंड कारोबार से जुड़ कर मोटा मुनाफा करने का लालच देते थे. जानकारी मिलने पर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इनकी तलाश शुरू की. पता चला कि ये चारों हाल ही में एक चिटफंड कंपनी की मीटिंग और इससे जुड़े अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई गये हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी व पुलिस को दी गयी जानकारी
सेना की ओर से इन जवानों के बारे में पूरी जानकारी देकर एयरपोर्ट के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को सतर्क किया गया. फोर्ट विलियम की आर्मी इंटेलिजेंस सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोमवार को दुबई से लौट रही एक फ्लाइट से उतरते ही चारों आरोपियों प्रवीण राज, अजय ठाकुर, बी राजेश और साहिबुल को पकड़ लिया. पकड़े गये चारों जवानों को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने सेना के अधिकारियों के हवाले कर दिया. सेना की ओर से अनुशासन भंग करने के आरोप में इन चारों के खिलाफ अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू की गयी है.इंदौर में…सिंह ने सभी इंदौरवासियों से लोगों को भीख देकर पाप में भागीदार न बनने की अपील की. प्रशासन ने हाल के महीनों में उन गिरोहों का पर्दाफाश किया है. बता दें कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिखारी मुक्त बनाये जाने की पायलट परियोजना शुरू की है, जिनमें इंदौर भी शामिल है. परियोजना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने बीते महीनों में भीख मंगवाने वाले अलग-अलग गिरोहों का खुलासा किया है और भिक्षावृत्ति में शामिल कई लोगों का पुनर्वास भी कराया है. पिछले दिनों पुलिस और प्रशासन की टीमों ने 14 भिखारियों को पकड़ा था. इस दौरान एक महिला से 75 हजार रुपये बरामद हुए थे, जो उसने महज 10-12 दिनों में इकट्ठे किये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है