सोना खरीदकर रुपये की जगह कागज का बंडल थमाने वाले चार अरेस्ट

मध्य कोलकाता के जोड़ासांको थानाक्षेत्र में एक गहने की दुकान से सोना खरीदकर रुपये की जगह दुकानदार को बातों में फंसाकर कागज का बंडल थमाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 1:53 AM
an image

कोलकाता. मध्य कोलकाता के जोड़ासांको थानाक्षेत्र में एक गहने की दुकान से सोना खरीदकर रुपये की जगह दुकानदार को बातों में फंसाकर कागज का बंडल थमाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना मध्य कोलकाता के जोड़ासांको थाना क्षेत्र की है. उन चारों को लालबाजार के खुफिया विभाग की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को 24 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस को शिकायत में पीड़ित ने बताया कि सोना खरीदकर आरोपियों ने उन्हें रुपये का बंडल दिया, जिसमें आगे व पीछे असली रुपये थे, लेकिन बीच में सारे कागज के बंडल थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ जोड़ासांको थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चारों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version