21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली आधार कार्ड बनाने के आरोप में चार हुए गिरफ्तार

डोमजूर थाना अंतर्गत बीडीओ कार्यालय के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार लोगों को जाली आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगर प्रिंट स्कैनर सहित अन्य सामान जब्त

संवाददाता, हावड़ा.

डोमजूर थाना अंतर्गत बीडीओ कार्यालय के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार लोगों को जाली आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम छोटू भट्टाचार्य, सौमेंद्रनाथ कर, आलिफ गाजी और कौशिक चक्रवर्ती हैं.

तीन आरोपी स्थानीय हैं, जबकि आलिफ उत्तर 24 परगना के हासनाबाद का रहने वाला है. इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगर प्रिंट स्कैनर, आइरिस स्कैनर सहित अन्य सामान जब्त किये हैं.

पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने आधार सेंटर नाम से एक कार्यालय खोल रखा था. इनके पास आधार कार्ड बनाने का लाइसेंस नहीं है. ये लोग लोगों से अधिक रुपये लेकर जाली आधार कार्ड बनाकर देते थे. गुरुवार को सभी आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें