प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले में कंटीली तार पार करते समय बीएसएफ ने दो भारतीय दलालों समेत दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर लिया. धानतला थाना अंतर्गत बारानबेरिया सीमा पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि इनमें से दो महिलाएं बांग्लादेशी हैं.
वे भारत से बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही थीं. इसके बाद बीएसएफ ने चारों लोगों को धानतला पुलिस को सौंप दिया. वहीं, एक बांग्लादेशी महिला को धानतला थाने के दत्तफुलिया पुलिस कैंप में हिरासत में लिया गया. वह पूछताछ के दौरान कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है