सांतरागाछी स्टेशन से चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

एक तरफ जहां वार्डर पर बीएसएफ मुस्तैद है वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी घुसपैठ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:15 AM

संवाददाता, हावड़ा.

एक तरफ जहां वार्डर पर बीएसएफ मुस्तैद है वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी घुसपैठ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे राजकीय पुलिस ने दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

चारों आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह सांतरागाछी स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर बैठे थे. जीआरपी अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी है. वह हैदराबाद से बंगाल आये थे, अब वह बांग्लादेश जाने की तैयारी में थे. स्टेशन पर तैनात जीआरपी अधिकारियों को उनपर शक हुआ पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ. जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेद नहीं होने के कारण गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मोहम्मद आलम (23), रियासुल इस्लाम (20), बेगम दिलबर (34) और रबीउल इस्लाम (16) के रूप में हुई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चारों घुसपैठिए काफी पहले बांग्लादेश से भारत में प्रवेश किया था. वह हैदराबाद में रह रहे थे. पिछले साल के अंत में वह बिना किसी दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में घुस आये थे और हैदराबाद चले गये थे. ये चारों वहां प्रवासी श्रमिक के रूप में काम करते थे. काफी दिन रहने के बाद वह अब हैदराबाद में बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार लोगों को सोमवार को हावड़ा जिला न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version