स्वरूपनगर में सीमांत क्षेत्र से चार बांग्लादेशी किये गये गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना के स्वरूपपनगर में भारत-बांग्लादेश के तराली सीमांत इलाके से चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के स्वरूपपनगर में भारत-बांग्लादेश के तराली सीमांत इलाके से चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है. ये तराली सीमा के रास्ते बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे थे. उसी समय बीएसएफ जवानों ने उनसे पूछताछ की और विसंगतियों के कारण उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद स्वरूपनगर थाने की पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला कि ये भारत के अलग-अलग हिस्सों में काम करते थे. वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण अवैध रूप से बांग्लादेश की सीमा पार कर रहे थे. इसके बाद स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने चारों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है