हुगली. पिछले कुछ दिनों से पांडुआ थाना क्षेत्र में कई साइकिल, वैन और मोटर वैन की चोरी की घटनाएं सामने आयी थीं. यह मामला जब पांडुआ थाने के प्रभारी सौम्य पात्र के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआइ सुजन मजूमदार, एएसआइ सुब्रत दास और अन्य पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम का गठन किया. शनिवार की रात, इस विशेष टीम ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया और तलाशी के दौरान चार साइकिल, एक मोटर वैन और एक पैडल वैन बरामद की. रविवार को डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र और सीआइ मगरा सौमेन विश्वास की उपस्थिति में इन बरामद वाहनों को उनके असली मालिकों को लौटा दिया गया. खोई हुई चीजों को वापस पाकर मालिकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है