छुट्टी नहीं मिलने पर चार सहकर्मियों को चाकू मारा
बीमार मां से मिलने घर जाना चाह रहा था कर्मचारी
आरोपी रक्तरंजित चाकू लेकर ही निकल पड़ा था सड़क पर घायलों में दो की हालत गंभीर कोलकाता. विधाननगर के न्यूटाउन एक्शन एरिया थ्री इलाके में स्थित कारीगरी भवन के एक कर्मचारी ने छुट्टी को लेकर हुए विवाद में अपने ही चार सहकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में चारों सहकर्मी घायल हो गये. घायलों के नाम जयदेव चक्रवर्ती, शेख साताबुल, शांतनु साहा और एस लेट हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने आरोपी असित सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. वह कारीगरी भवन में टेक्निकल एजुकेशन विभाग का कर्मचारी है. उसका घर सोदपुर में है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को घटना के बाद हमले के बाद वह रक्तरंजित चाकू लेकर ही सड़क पर निकल पड़ा था. अंत में खबर पाकर तुरंत टेक्नोसिटी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उल्लेखनीय है कि कारीगरी भवन के पास ही विश्व बांग्ला सेंटर है, जहां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट चल रहा है. पुलिस का कहना है कि छुट्टी को लेकर विवाद था या कुछ और कारण है या फिर आरोपी क्या मानसिक तौर पर बीमार है? इन सबकी जांच की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति इतने क्रोध में था कि पास से कार व गाड़ियों के गुजरने पर भी उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था, इस दौरान जब एक पत्रकार ने व्यक्ति का पीछा कर कुछ पूछना चाहा तो उसने पत्रकार को भी चाकू मारने की धमकी दी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उससे पुलिस को पता चला कि वह छुट्टी लेना चाहता था क्योंकि उसकी बुजुर्ग मां बीमार है, घर पर इलाज चल रहा है. छुट्टी मंजूरी नहीं होने से वह टेंशन में था. उसने आरोप लगाया है कि उसका मेडिकल बिल भी विभाग के ही कुछ लोगों ने रोक दिया है. साजिश के तहत ऐसा किया गया है. उसने आरोप लगाया है कि उसे तीन महीने तक कोई वेतन न मिले, इसलिए ऐसी साजिश की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है