21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली की रात तेज बाइक चलाने में गयी चार की जान

बताया गया है कि समुद्रगढ़ रेलवे बाजार से चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज गति में जलुईडांगा की ओर जा रहे थे.

नादनघाट थाना क्षेत्र के कालना कटवा रोड से लगे सिमला मोड़ पर हुआ हादसा चार युवक एक बाइक से तेज गति में जाते समय एसयूवी से भिड़े, हो गयी मौत एक महिला भी जख्मी, जिसकी हालत कालना अस्पताल में गंभीर बर्दवान/पानागढ़ . दीपावली की रात पूर्व बर्दवान में एक बाइक पर सवार होकर चार युवकों का हवा से बातें करने का उत्साह उनके परिजनों के लिए मातम में बदल गया. जिले के नादनघाट थाना क्षेत्र के कालना-कटवा रोड से लगे सिमला मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर राह से गुजरती महिला को धक्का मारते हुए सामने एक एसयूवी से भिड़ गयी. इससे बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गयी, जबकि महिला घायल हो गयी. सभी मृतक नसरतपुर डांगापाड़ा के बाशिंदे थे. बताया गया है कि समुद्रगढ़ रेलवे बाजार से चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज गति में जलुईडांगा की ओर जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार के चलते चालक का संतुलन खोया और बाइक अनियंत्रित होकर रास्ते में एक महिला को धक्का मारते हुए गौरांग सिमला मोड़ पर बलाई बाजार के पास सामने से आये एसयूवी से भिड़ गयी. आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर से बाइक सवार युवक छिटक कर दूर जा गिरे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बुरी तरह जख्मी लोगों को नजदीकी कालना महकमा अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने चारों युवकों को मृत करार दिया. घायल महिला को कालना महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. मृतकों के नाम अब्दुल सलीम मोल्ला, नमाज अली मंडल, अबू बकर सिद्दीकी मंडल एवं आरिफ शेख बताये गये हैं. इन सबकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. कालना महकमा अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ गौतम विश्वास ने बताया कि घायल महिला की हालत गंभीर है. उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी. कालीपूजा की रात ऐसे हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर गाड़ियों की तेज रफ्तार को लेकर गुस्सा जताया. कालना के एसडीपीओ राकेश कुमार चौधरी ने कहा, “सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. शुक्रवार सुबह चारों शवों को पोस्टमार्टम के वास्ते कालना महकमा अस्पताल में भेज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें