तारकेश्वर से लापता हुईं चार छात्राएं पुलिस की तत्परता से ट्रेन से बरामद
लापता हुई चार छात्राओं को पुलिस की तत्परता से ढूंढ निकाला गया. गुरुवार को तारकेश्वर के एक स्कूल की चार नाबालिग छात्राएं, जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच है, स्कूल गयीं थीं लेकिन वापस घर नहीं लौटीं.
छात्राओं की तलाश में पुलिस ने जगह-जगह शुरू कर दी थी चेकिंग
हुगली. लापता हुई चार छात्राओं को पुलिस की तत्परता से ढूंढ निकाला गया. गुरुवार को तारकेश्वर के एक स्कूल की चार नाबालिग छात्राएं, जिनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच है, स्कूल गयीं थीं लेकिन वापस घर नहीं लौटीं. स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब वे घर नहीं पहुंचीं, तो उनके परिवार वालों ने तलाश शुरू की और फिर तारकेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद तारकेश्वर थाने की पुलिस ने सभी थानों को गुमशुदगी की जानकारी दी. यह खबर बलागढ़ थाने तक भी पहुंची. बलागढ़ थाना के अधिकारी सोमदेव पात्र ने इन चार नाबालिग लड़कियों की तलाश में बलागढ़ के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग शुरू करायी. साथ ही ट्रेनों में भी तलाशी अभियान चलाया गया.
रात करीब 9:30 बजे जब अप कटवा लोकल ट्रेन बेहुला स्टेशन पर रोकी गयी और तलाशी ली गयी, तो इन नाबालिग लड़कियों को वहीं पाया गया. उसी रात तारकेश्वर थाने की पुलिस उनके परिवार वालों को लेकर बलागढ़ थाने पहुंची और छात्राओं को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही हैं कि ये चारों नाबालिग लड़कियां खुद कहीं जा रही थीं या फिर किसी ने उन्हें किसी जाल में फंसाकर दूसरे राज्य में तस्करी के इरादे से ले जाने की कोशिश की थी. पुलिस को एक फोन कॉल के आधार पर संदेह है कि इस गुमशुदगी के पीछे किसी मानव तस्करी गिरोह का हाथ हो सकता है. बरामद की गयी नाबालिग लड़कियों को शुक्रवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के पास भेजा जाएगा, जहां उनका गुप्त बयान दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है