26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनियुक्त प्रिंसिपल सहित चार अधिकारी हटाये गये

पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार जूनियर चिकित्सकों की कुछ मांगें को मान ली हैं. स्वास्थ्य भवन ने आरजी कर अस्पताल के नवनियुक्त प्रिंसिपल सहित चार अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है.

मानस कुमार बनर्जी बनाये गये नये प्रिंसिपल

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार जूनियर चिकित्सकों की कुछ मांगें को मान ली हैं. स्वास्थ्य भवन ने आरजी कर अस्पताल के नवनियुक्त प्रिंसिपल सहित चार अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है. इन अधिकारियों में अस्पताल अधीक्षक, अतिरिक्त अधीक्षक, नवनियुक्त प्रिंसिपल और चेस्ट मेडिसिन के प्रमुख शामिल हैं. आरजी कर अस्पताल के आंदोलनरत डॉक्टरों ने बुधवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से स्वास्थ्य भवन तक रैली निकाली थी और जूनियर चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य भवन जाकर ज्ञापन सौंपा था और मांग की थी कि आरजी कर की वर्तमान अध्यक्ष सुहृता पाल और अधीक्षक बुलबुल मुखोपाध्याय समेत चार अधिकारियों को हटाया जाये. स्वास्थ्य भवन ने उस मांग को स्वीकार करते हुए बुधवार की रात अस्पताल के चारों अधिकारियों का स्थानांतरण करने का निर्णय लिया.

मानस कुमार बनर्जी को नया प्रिंसिपल बनाया गया है.

आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के बाद संदीप घोष ने प्रिंसिपल के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य भवन द्वारा संदीप घोष को कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया. वहीं सुहृता पाल को आरजी कर अस्पताल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि जिम्मेदारी मिलने के बाद से नयी प्रिंसिपल अब तक अस्पताल नहीं आयी हैं. वहीं, आरजी कर अस्पताल कांड के बाद संजय वशिष्ठ को अधीक्षक के पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह बुलबुल मुखर्जी को यह जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन उनको भी हटा दिया गया है. इसके अलावा महिला जूनियर डॉक्टर का शव बरामद होने के बाद उसके घर पर फोन कर सूचित करने वाले अस्पताल के सहायक अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया. आरोप है कि सहायक अधीक्षक ने पीड़िता के घर पर फोन कर बताया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. इसके अलावा चेस्ट मेडिसिन विभाग के प्रमुख अरुणाभ दत्ता चौधरी का भी तबादला कर दिया गया है. गौरतलब है कि मृतका जूनियर डॉक्टर इसी विभाग में कार्यरत थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें