आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की गयी जान, दो घायल
झाड़ग्राम जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दंपती सहित चार लोगों की मौत हो गयी
खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दंपती सहित चार लोगों की मौत हो गयी और दो लोग जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम घटना लालगढ़ थाना के शक्तिपुर इलाके में घटी. मृत दंपती का नाम लाल्टू पुजारी (32) और काजल पुजारी (31) है. दोनों पति पत्नी तेज बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे थे ,इस दौरान इलाके में जोरदार आकाशीय बिजली चमकी. दोनों पति -पत्नी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर जमीन पर गिर पडे़. दोनों को बेहोशी की अस्पताल में अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दंपती के साथ दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जख्मी हो गये. दोनों घायल अस्पताल में चिकित्साधीन हैं. दूसरी घटना गोपीबल्लभपुर इलाके में हुई. गोपीबल्लभपुर के लाउपाड़ा इलाके में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मिहिर महापात्र (40) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वह खेत से काम करके अपने घर की ओर लौट रहे थे, इस दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये. जिससे उसकी मौत हो गयी. तीसरी घटना गोपीबल्लभपुर के चंडियास गांव में हुई. मृतक का नाम प्रफुल्ल मन्ना (49) था. वह तेज बारिश के दौरान एक जलाशय में मछली पकड़ रहा था. इस दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है