निगम ने राज्य के शहरी विकास विभाग के पास भेजा प्रस्ताव
हावड़ा. जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए हावड़ा नगर निगम ने शहर में चार पंपिंग स्टेशन बनाने का फैसला लिया है. इस पर करीब दो करोड़ की लागत आयेगी. निगम ने यह प्रस्ताव शहरी विकास विभाग को भेजा है. जानकारी के अनुसार, ये पंपिंग स्टेशन उत्तर, मध्य, दक्षिण हावड़ा और बाली में बनाये जायेंगे. इन स्टेशनों को हुगली नदी के किनारे बनाये जाने की योजना है. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. पंपिंग स्टेशनों के चालू होने पर कुछ घंटों के अंदर ही पानी निकाल लिया जायेगा. पंपिंग स्टेशन से एक पाइप को उस अंचल के बड़े नाले से जोड़ा जायेगा, जहां जलजमाव की समस्या अधिक होती है. पंपिंग स्टेशन को चालू कर पानी को खींचकर सीधे नदी में फेंका जायेगा. यह सही है कि शहरवासी जलजमाव से बेहद परेशान है. पहले की तुलना में कई जगहों पर पानी कुछ घंटों के अंदर ही निकल जाता है, लेकिन कुछ जगहों पर पानी निकलने में समय लगता है. इसलिए चार पंपिंग स्टेशन बनाने के लिए संबंधित विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है. हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जायेगा.
डॉ सुजय चक्रवर्ती, निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है