30 लाख के गांजा के साथ चार सप्लायर अरेस्ट
कार में सप्लाई के लिए 30 लाख रुपये का गांजा ले जा रहे एक गिरोह के चार सदस्यों को बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. कार में सप्लाई के लिए 30 लाख रुपये का गांजा ले जा रहे एक गिरोह के चार सदस्यों को बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम फियारुल हक (28), जिन्नाथ हुसैन (25), विमल राय (41) और अजीजुल हक (43) बताये गये हैं. सभी कूचबिहार जिले के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. इन्हें नदिया जिले के हरिणघाटा इलाके के विधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पास से पकड़ा गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है