ऑनलाइन ठगी में मंदारमणि से चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

तीनों से पूछताछ के बाद मंदारमणि से गिरोह के चौथे आरोपी शुभंकर जाना (34) को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:22 AM

कोलकाता. 53 वर्षीय राजीव चक्रवर्ती को फोन कर ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी रकम मिलने का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाकर 63 लाख रुपये ठगी के मामले में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने इसके पहले तीन शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया था. तीनों से पूछताछ के बाद मंदारमणि से गिरोह के चौथे आरोपी शुभंकर जाना (34) को गिरफ्तार कर लिया गया. वह बागुईहाटी इलाके का निवासी बताया गया है. उसपर ठगी के लिए बैंक अकाउंट का बंदोबस्त करना व लोगों को फोन करने के लिए फोन नंबर की जुगाड़ करने का दायित्व था. बुधवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 15 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद इसके पहले इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सभी से पूछताछ के बाद चौथे आरोपी तक पुलिस पहुंच सकी. सभी से पूछताछ कर ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version