पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बताया जा रहा तृणमूल युवा कांग्रेस का नेता
कोलकाता से बांग्लादेश माल निर्यात के लिए वाहन का विशेष लाइसेंस बनाने के बदले एक व्यवसायी से लिये थे 25 लाख
संवाददाता, कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम का फर्जी लेटरपैड इस्तेमाल कर एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कौशिक सरकार है. पुलिस ने उसे न्यू टाउन स्थित उसके घर से दबोचा. आरोपी तृणमूल युवा कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है. वह रियल इस्टेट में एजेंट का काम करता है. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया, जज ने उसे पांच सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी सुदीप्त मंडल ने शेक्सपीयर सरणी थाने में ठगी शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका हिली सीमांत इलाके में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का व्यवसाय है. उनके वाहनों को बॉर्डर पार कराने के लिए विशेष लाइसेंस दिलाने के नाम पर कौशिक सरकार ने उनसे 25 लाख रुपये ठगे हैं. उसने तृणमूल सांसद के नाम का एक लेटरपैड भी दिखलाया, जिसमें लाइसेंस जारी करने के लिए सिफारिश की बात लिखी गयी थी. इतना ही नहीं विश्वास जीतने के लिए वह उन्हें लेकर तृणमूल सांसद के कैमेक स्ट्रीट स्थित दफ्तर भी ले गया. सांसद से मुलाकात नहीं करा पाने के बाद उसने उनके निजी सहायक से भेंट कराने की बात कही. लेकिन इन दोनों से भी नहीं मिला पाया. इसके बाद व्यवसायी को धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उन्होंने शिकायत दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है