विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में एक और अरेस्ट
आरोपी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
कोलकाता. विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेकर लोगों को ठगने के एक आरोप में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने शिवम सिंह नामक एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. इस घटना में पहले ही पुलिस 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोप है कि विदेश में नौकरी दिलाने व अवैध तरीके से पासपोर्ट बनाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने अबतक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है