मेडिकल पॉलिसी के नवीनीकरण करने के नाम पर ठगी

इस मामले में पुलिस ने असम से अब्दुर रहमान (26) नाम के एक व्यक्ति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:13 AM
an image

हावड़ा. हावड़ा के चटर्जीहाट थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ 33 लाख से अधिक की धोखाधड़ी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने असम से अब्दुर रहमान (26) नाम के एक व्यक्ति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने चटर्जीहाट थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कारायी थी .पीड़ित ने बताया कि उसके एचडीएफसी अर्गो क्रिटिकल केयर मेडिकल पॉलिसी के नवीनीकरण की आड़ में अज्ञात बदमाशों ने 33,03,786 रुपये की ठगी की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया. संदिग्धों से पूछताछ के बाद साइबर थाने की एक टीम ने असम में छापेमारी की. जहां अब्दुर रहमान (26) की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने उसका मोबाइल और सिम कार्ड जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version