ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये धोखाधड़ी, 10 अरेस्ट

इनके पास से बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन, 100 सिम कार्ड, बैंक के 100 पासबुक, 100 एटीएम कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस समेत अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:53 AM
an image

कोलकाता. न्यूटाउन थाने की पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, न्यूटाउन के सीई ब्लॉक में पिछले डेढ़ माह से किराये पर एक दफ्तर लेकर आरोपी ठगी का धंधा चला रहे थे. शुक्रवार देर रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को दबोचा. इनके पास से बड़े पैमाने पर मोबाइल फोन, 100 सिम कार्ड, बैंक के 100 पासबुक, 100 एटीएम कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस समेत अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि इसको दुबई से ऑपरेट किया जा रहा था. ये गेम शुरू में डाउनलोड करनेवालों को कुछ पैसे देने पड़े थे. शुरू में वे अगर कुछ जीत भी जाते, तो कुछ पैसे ग्राहकों को लुभाने के लिए अकाउंट में भेज दिये जाते थे और बाद में वे लोग इस तरह से ऑनलाइन गेम खेलकर लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो जाते थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version