साइबर कैफे की आड़ में चल रहा था फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार
बागदा थानांतर्गत बाजीतपुर इलाके में एक साइबर कैफे की आड़ में चल रहे फर्जीवाड़े के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कैफे मालिक को गिरफ्तार किया है.
फोटोकॉपी कराने आये लोगों के दस्तावेजों की प्रति रखकर फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप
प्रतिनिधि, बनगांव.
बागदा थानांतर्गत बाजीतपुर इलाके में एक साइबर कैफे की आड़ में चल रहे फर्जीवाड़े के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कैफे मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कैफे मालिक का नाम नरेश विश्वास है. बाजीतपुर निवासी प्रणव विश्वास से हुई धोखाधड़ी की शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने साइबर कैफे की आड़ में चल रहे इस फर्जीवाड़े का पता लगाया. सोमवार रात बाजीतपुर इलाके से साइबर कैफे के मालिक को गिरफ्तार किया गया.
प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त साइबर कैफे में राशन कार्ड, वोटर कार्ड व आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने आनेवाले लोगों के कुछ दस्तावेज की फोटोकॉपी कर कैफे मालिक चोरी छिपे रख लेता था.
बाद में किसी का दस्तावेज तैयार करने के लिए उन दस्तावेजों के सहारे फर्जी दस्तावेज तैयार करता था. इसके बदले में वह मोटी रकम लेता था. यहीं नहीं, आरोप है कि उक्त व्यक्ति के नाम से फर्जी तरीके से अकाउंट खोलकर लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन भी किया करता था. प्रणव की शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस को इस फर्जीवाड़े के धंधे का पता चला.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह किन किन कामों के लिए नकली दस्तावेज तैयार कर उसका इस्तेमाल किया करता था. इसमें उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है