न्यूटाउन : डेटिंग ऐप पर महिला का रूप धर ठगी करने वाला हुआ गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम वसीम अली है. वह लोकप्रिय डेटिंग ऐप पर फर्जी अकाउंट बनाकर महिला बनकर लोगों से चैट करता था.
कोलकाता. न्यूटाउन में डेटिंग ऐप पर महिला का रूप धर लोगों से चैट कर उन्हें बुलाकर ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम वसीम अली है. वह लोकप्रिय डेटिंग ऐप पर फर्जी अकाउंट बनाकर महिला बनकर लोगों से चैट करता था. फोन नंबर आदान-प्रदान कर महिला की आवाज में बात करता था. यहां तक कि वीडियो काल के दौरान महिला का मेकअप कीट के सहारे महिला बनकर बातचीत करता था. फिर मिलने का झांसा देकर बुलाया करता था. ब्लैकमेल करता था. बदनाम करने की धमकी देकर पैसे मांगता था. फैयाज परवेज आलम नामक एक व्यक्ति को इसी तरह से डेटिंग ऐप के सहारे बातचीत के बहाने बुलाकर ब्लैकमेल कर ठगी कर लिया. उसे राजारहाट के रायगाछी स्थित अस्पताल के सामने बुलाया गया था. वहां पहुंचने के बाद उससे नहीं मिलकर उसे बदनाम करने की धमकी देकर 28 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया. ठगी का एहसास कर गत तीन जनवरी को पीड़ित ने राजारहाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. जांच में जुटी राजारहाट थाने की पुलिस और विधाननगर कमिश्नरेट की साइबर सेल ने वसीम को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि वह दो सालों से इस तरह से लोगों से ठगी कर रहा था. उसके घर पर छापेमारी कर पुलिस ने महिला के रूप में सजने वाले कई सारे मेकअप कीट व ड्रेस बरामद किये हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों से इस तरह से ठगी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है