अवैध कॉल सेंटर खोल कर रहे थे ठगी, पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा
अवैध कॉल सेंटर खोलकर कनाडा के नागरिकों को ठगने के मामले में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) एवं एंटी साइबर क्राइम शाखा की टीम ने एक गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, राउटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद
संवाददाता, कोलकाता
अवैध कॉल सेंटर खोलकर कनाडा के नागरिकों को ठगने के मामले में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) एवं एंटी साइबर क्राइम शाखा की टीम ने एक गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन्हें पंचशायर थाना अंतर्गत नयाबाद के नवदीप्ता लेन स्थित एक ठिकाने से शुक्रवार रात को दबोचा गया. आरोपियों के नाम अभिमन्यु पांडेय (24), स्टीफेन गोम्स (34), अनिल मंडल (20), सोमनाथ सरदार (33), नीतीश माइति (26), बसीत हुसैन (20), तरूण रॉय (20), रंजन सिंह (20), सुजन सिंह (26), नितेन माइति (23) बताये गये हैं. इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, राउटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये.
पुलिस को खबर मिली थी कि पंचशायर इलाके में एक गिरोह अवैध कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों को ठग रहा है. इसके बाद लालबाजार की टीम ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने बताया कि वे विदेशी नागरिकों को फोन कर ऑनलाइन खरीददारी पर गिफ्ट वाउचर पाने का प्रलोभन देकर लैपटॉप एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैक कर लेते थे. फिर उसे ठीक करने के बदले मोटी रकम वसूलते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है