हुगली. रिसड़ा में राशन दुकान में काम को लेकर हुए विवाद में गत 14 जनवरी की शाम कॉलेज के छात्र अभिषेक पासवान की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के 28 दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पड़ोसी व दोस्त सुजल साव (22) को गिरफ्तार किया. सोमवार रात रिसड़ा पीएल मुखर्जी रोड से उसे पकड़ा गया. 10 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग के साथ आरोपी को श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्णब विश्वास ने बताया कि घटना के दिन शाम को सुजल की गतिविधियों पर पुलिस को शक हुआ था. पूछताछ में उसके बयानों में विरोधाभास मिला, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. जांच में पता चला कि अभिषेक रिसड़ा विधान कॉलेज का छात्र था. साथ ही एक राशन दुकान में काम भी करता था. परीक्षा के कारण उसने कुछ दिनों के लिए सुजल को अपनी जगह काम पर रखा था. लेकिन वापस आने पर उसने सुजल को हटा दिया और उसकी कमाई के पैसे भी नहीं दिये.
इससे नाराज होकर सुजल ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है