गुरुवार से ब्लू लाइन में 288 की जगह चलायी जायेंगी 290 ट्रेनें

गुरुवार से मेट्रो के ब्लू लाइन में 288 के स्थान पर 290 मेट्रो रैक का परिचालन किया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:56 AM

महानायक उत्तम कुमार से सुबह 6.55 बजे मिलेगी नयी मेट्रो सेवा

कोलकाता. गुरुवार से मेट्रो के ब्लू लाइन में 288 के स्थान पर 290 मेट्रो रैक का परिचालन किया जायेगा. मेट्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दो मेट्रो सेवाएं बढ़ायी गयी हैं. अब यात्रियों को महानायक उत्तर कुमार स्टेशन से सुबह 6.55 बजे दक्षिणेश्वर स्टेशन के लिए मेट्रो सेवा मिलेगी. नयी व्यवस्था के बाद सोमवार से शुक्रवार तक ब्लू लाइन में कुल 290 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. इसमें 145 अप और 145 डाउन रूट पर चलेगी. नयी घोषणा के बाद भी दमदम से कवि सुभाष स्टेशन से पहली सेवा सुबह 6.50 बजे. कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर के लिए सुबह 6.50 बजे, दमदम से दक्षिणेश्वर के लिए सुबह 6.55 बजे और दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष स्टेशन के लिए सुबह 7.00 बजे सेवा प्राप्त होगी. अंतिम सेवाओं में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ब्लू लाइन पर विशेष रात्रि मेट्रो सेवाएं कवि सुभाष और दमदम स्टेशनों से हमेशा की तरह रात 10.40 बजे उपलब्ध होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version