20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत वार्ड-15 के रेल क्षेत्र इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन भी जब्त

प्रतिनिधि, खड़गपुर

खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत वार्ड-15 के रेल क्षेत्र इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से दो वाहन भी जब्त किये गये हैं. यहां यंग मेंस एसोसिएशन नामक एक क्लब में नौकरी के लिए फर्जी साक्षात्कार लिया जा रहा था, तभी पुलिस ने वहां दबिश दी.

जब्त वाहनों में से एक पर ह्यूमन राइट्स प्रेसिडेंट व भारत सरकार का स्टीकर लगा था. आरोपियों की पहचान सेंट्रल दिल्ली निवासी अमृता भुइया ,खड़गपुर शहर के शरतपल्ली इलाके के रहने वाले शिव प्रसाद दास उर्फ बाबू , उत्तर बिहार निवासी मुकेश कुमार मिलन, वाहन चालक भरत दास व उमेश कुमार साहू के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, यंग मेंस एसोसिएशन क्लब में राज्य के विभिन्न इलाकों से आये युवकों एवं युवतियों का जमावड़ा लगा था. क्लब में इंटरव्यू चल रहा था. स्थानीय एम राजू नामक युवक को शक हुआ. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी. खबर मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब खुलासा हुआ कि यहां रेलवे में नौकरी के लिए फर्जी साक्षात्कार लिया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने मौके से महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो वाहन भी जब्त कर लिये. आरोपियों के पास से बरामद कागजात की पुलिस ने जांच की. आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर यह मालूम करने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें