व्यवसायियों की आंखों में धूल झोंक कर रुपये उड़ाने वाली तीन महिलाएं अरेस्ट
बड़ाबाजार में सक्रिय हाथ सफाई गिरोह की तीन सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम शांता स्वामी (53), कविता स्वामी (46) एवं शकिला बानो (50) बताये गये हैं. तीनों हुगली जिले की रहनेवाली हैं. ये व्यवसायियों को टार्गेट कर उनके पास से रुपये भरा बैग व पर्स उड़ा लेती थीं.
कोलकाता.
बड़ाबाजार में सक्रिय हाथ सफाई गिरोह की तीन सदस्यों को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम शांता स्वामी (53), कविता स्वामी (46) एवं शकिला बानो (50) बताये गये हैं. तीनों हुगली जिले की रहनेवाली हैं. ये व्यवसायियों को टार्गेट कर उनके पास से रुपये भरा बैग व पर्स उड़ा लेती थीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 17 दिसंबर को पूर्व बर्दवान जिले के एक व्यवसायी रफीकुल इस्लाम शेख (40) ने बड़ाबाजार थाने में ऐसी शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि वह हावड़ा से निजी बस में सवार हुए थे. उनके बैग में 11 लाख 34 हजार नकदी थे. बस में सफर के दौरान तीन महिलाएं उनके आसपास खड़ी हो गयीं. वह कुछ समझ नहीं सके. बड़ाबाजार में पगया पट्टी के पास उनके बस से उतरने के पहले तीनों महिलाएं उतर गयी थीं. जब वह बस से उतरे, तो देखा कि रुपयों से भरा बैग गायब है. वहीं, 12 दिसंबर को टीटागढ़ के व्यवसायी वासुदेव सरकार (51) ने बड़ाबाजार थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि सियालदह से ऑटो से वह बड़ाबाजार पहुंचे थे. ऑटो में तीन महिलाएं भी थीं, जो बीत रास्ते में ही उतर गयीं. जब वह ऑटो से उतरे, तो पाया कि उनके बैग से 14 हजार 200 रुपये गायब हैं.दोनों मामले की लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल आरोपी महिलाओं की शिनाख्त की. इसके बाद हुगली के विभिन्न जगहों से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है