फिल्मों में एक्टिंग के नाम पर गैंगरेप, दो गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना की सोदपुर की रहनेवाली पीड़िता ने इस घटना की शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी थी.
कोलकाता. टॉलीवुड की बांग्ला फिल्मों में अभिनय का मौका दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप छह लोगों पर लगा है. उत्तर 24 परगना की सोदपुर की रहनेवाली पीड़िता ने इस घटना की शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी थी. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहले तो एक मशहूर प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में मौका दिलाने का लालच दिखाकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिये. इसके बाद रुपये वापस मांगने पर बातचीत के लिए बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले की जांच कर प्रशांत सिंह नामक मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में चार आरोपी अब भी फरार बताये जा रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना नौ अगस्त को हुई थी. सितंबर में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी प्रशांत सिंह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. वह कोलकाता के बेनियापुकुर में फिल्मों में मौका दिलाने का फर्जी धंधा चलाता था. बताया जा रहा है कि टॉलीगंज के एक प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने बेहतर संबंधों के बारे में झूठी कहानियां सुनाकर पीड़िता को अपने झांसे में फंसा लिया और उससे मोटी रकम ठग लिया.युवती से कुल 64 लाख रुपये ऐंठ लिये गये थे. इसमें से 34 लाख रुपये के लेनदेन के बैंक दस्तावेज पुलिस ने पहले ही बरामद किया है. बाकी 30 लाख रुपये का लेनदेन नकद में किया गया है. पैसे देने के बाद भी पीड़िता को एक्टिंग के लिए कहीं से भी कॉल नहीं आया, जिसके बाद वह दिये गये रुपये वापस मांगने लगी. पीड़िता का आरोप है कि कई बार पैसे मांगने पर आरोपी युवक ने उसे बातचीत में बैठने का ऑफर दिया, जिसके बाद युवती नौ अगस्त को प्रशांत से मिली. इसके बाद प्रशांत उसे अपनी कार से गोबरा ले गया.
चार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
आरोप है कि कार में ड्राइवर समेत चार अन्य लोग सवार थे. पुलिस को पता चला कि गोबरा में युवक के चाचा का घर है. कथित तौर पर उस खाली घर में छह लोगों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना में कार चालक दीपेन नस्कर और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बाकी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है