कल्याणी: पति के सामने महिला से गैंगरेप, आठ आरोपी गिरफ्तार

नदिया जिले के कल्याणी में पति के सामने एक गृहिणी के साथ ‘सामूहिक दुष्कर्म’ की जघन्य घटना सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:42 AM
an image

बैरकपुर एक्सप्रेसवे के पास बदमाशों ने दंपती पर किया हमलाप्रतिनिधि, कल्याणी नदिया जिले के कल्याणी में पति के सामने एक गृहिणी के साथ ‘सामूहिक दुष्कर्म’ की जघन्य घटना सामने आयी है. इस घटना के सिलसिले में कल्याणी थाना पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तर 24 परगना के कांचरापाड़ा के रहने वाले हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात दंपती कल्याणी-बैरकपुर एक्सप्रेसवे के पास कल्याणी रेलवे पुल से गुजर रहा था. पास में ही कई बदमाश बैठकर शराब पी रहे थे. कथित तौर पर आरोपियों ने महिला को कल्याणी रेलवे पुल से उठा लिया. फिर कल्याणी-बैरकपुर एक्सप्रेसवे के पास क्रॉसिंग के नजदीक ले जाकर पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया. शोर सुनकर आसपास के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो अपराधियों ने उनका भी पीछा किया. बुधवार सुबह पीड़िता और उसके परिवार ने कल्याणी थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने तुरंत जांच की. कांचरापाड़ा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने कल्याणी कोर्ट में पेश किया. आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस बीच, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुुंची. तीन फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया. वहां से टूटी हुईं कांच की चूड़ियां और टिफिन बॉक्स मिला. पुलिस हर चीज पर गौर कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version