थानों के सामने छिड़का गांगाजल, गोबर से की लिपाई

भाजपा की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने आरजी कर कांड की जांच में कथित खामियों के खिलाफ अपने प्रदर्शन के तहत सोमवार को राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में साफ-सफाई की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 2:05 AM
an image

आरजी कर कांड के खिलाफ भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं का अनूठा प्रदर्शन

संवाददाता, कोलकाताभाजपा की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने आरजी कर कांड की जांच में कथित खामियों के खिलाफ अपने प्रदर्शन के तहत सोमवार को राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में साफ-सफाई की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी थाने के सामने पहुंचे और उसके आगे साफ-सफाई की. इस मौके पर श्री मजूमदार ने कहा कि बंगाल की पुलिस अब तृणमूल कांग्रेस कैडर के रूप में काम कर रही है. आरजी कर कांड में जिस प्रकार से पुलिस ने सबूतों को नष्ट किया गया है, इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की पुलिस का काम अब सिर्फ विपक्षी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करना है. बंगाल पुलिस की साख पर अब सवाल उठने लगे हैं. भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल और लॉकेट चटर्जी ने अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों के कथित कदाचारों में शामिल पाये जाने के बाद पुलिस थानों की शुचिता समाप्त हो गयी है. उन्होंने पुलिस थानों के सामने गंगा नदी का पवित्र जल छिड़क कर और गाय के गोबर से लीपकर उस स्थान का शुद्धिकरण किया. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हम सांकेतिक प्रदर्शन के रूप में दक्षिण कोलकाता के बेहला स्थित पुलिस थाने को शुद्ध करने के लिए यहां आये हैं.

भाजपा नेता ने आरजी कर की घटना का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि जब चिकित्सक का हड़बड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया और प्राथमिकी तथा पोस्टमॉर्टम जांच के समय में विसंगति देखी गयी, तब पुलिसवाले कहां थे?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version