धमाके से थर्राया गंगारामपुर, मौतों से पसरा मातम
हावड़ा के उलबेड़िया थाना क्षेत्र के गंगारामपुर में दिवाली को लेकर लोगों की चहल-पहल थी.
संवाददाता, हावड़ा.
हावड़ा के उलबेड़िया थाना क्षेत्र के गंगारामपुर में दिवाली को लेकर लोगों की चहल-पहल थी. दुकानों में लोगों की भीड़ से पूरे बाजारों में रौनक थी. इसी बीच, एक जोरदार धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा. इस जबरदस्त धमाके के बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. लोगों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है. कई लोग बम का धमाका समझते हुए अपनी जान बचाकर भागने लगे, तभी उन्होंने देखा कि एक मकान से आग की तेज लपटें उठ रही हैं. यह आग तेजी से फैलती गयी और तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. आग को देखते ही लोगों में दहशत फैल गयी. आग लगने के कुछ देर बाद ही पूरे इलाके में धुआं छा गया. यह हादसा तब हुआ जब तीन बच्चे एक बंद कमरे में फुलझड़ी जला रहे थे और उसी दौरान वहां रखे अन्य पटाखों में आग लग गयी. आग लगते ही जोरदार विस्फोट हुआ और तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गयी. आनन-फानन में दमकल को सूचित किया गया. मौके पर पुलिस और दमकल के तीन इंजन पहुंचे और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. खबर लिखे जाने तक गंगारामपुर में अफरा-तफरी का आलम रहा. बच्चों की मौत की खबर आते ही पूरे इलाके में मातम छा गया.राजारहाट में बहुमंजिली इमारत में लगी आग
कोलकाता. विधाननगर के न्यूटाउन-राजारहाट रोड पर डेरोजियो कॉलेज के सामने एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में शुक्रवार रात भीषण आग लग गयी. इलाके के लोगों ने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से धुआं निकलता देखा तो अन्य फ्लैटों के निवासी भी घबराकर सड़क पर आ गये. खबर पाकर मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं. काफी कोशिशों के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, आग में धुएं से एक बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सूचना पाकर नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय विधायक तापस चट्टोपाध्याय भी पहुंचे. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि दिवाली को लेकर घर के अंदर ही पटाखे जलाये जा रहे थे, जिससे गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया और आग तेजी से फैल गयी और घर में रखे सामान जल गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है