गंगासागर मेले का हुआ समापन, 1.10 करोड़ तीर्थयात्रियों ने किया पुण्य स्नान

गंगासागर मेले का समापन बुधवार को हो गया. इस दौरान देशभर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा और सागर के संगम गंगासागर में पुण्य की डुबकी लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:50 AM

सागरद्वीप से मनोरंजन सिंह

गंगासागर मेले का समापन बुधवार को हो गया. इस दौरान देशभर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा और सागर के संगम गंगासागर में पुण्य की डुबकी लगायी. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने बुधवार को दावा किया है कि एक से लेकर 15 जनवरी बुधवार तक गंगासागर मेले में करीब 1.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया. मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर मंगलवार से लेकर बुधवार तक 24 घंटे में 25 लाख तीर्थयात्रियों ने गंगासागर में डुबकी लगायी. मेला परिसर से तटीय क्षेत्रों तक साफ-सफाई शुरू: गंगासागर मेले के समापन के साथ ही श्रद्धालु लौटने लगे हैं. इसी बीच, गंगासागर मेला परिसर के साथ-साथ तटीय क्षेत्रों की साफ-सफाई तेजी से शुरू हो गयी है. सागरतट क्षेत्र के अलावा मेला परिसर में जगह-जगह फैली गंदगी व प्लास्टिक को साफ-सफाई करने का काम शुरू हो गया है. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए कर्मचारियों के साथ ही एनजीओ समेत अन्य एजेंसियां भी सफाई में लगी हैं. यूपी के एक और तीर्थयात्री की मौत, दो और किये गये एयरलिफ्ट: गंगासागर मेले में बुधवार को एक और तीर्थ यात्री की मौत हो गयी, जिसका नाम नाथा (85) है. वह उत्तर प्रदेश से आये थे.

इस तरह से अब तक मेले में आये श्रद्धालुओं में मरनेवाले तीर्थयात्रियों की संख्या छह पहुंच गयी है. इसमें चार उत्तर प्रदेश के निवासी थे. वहीं, मेला परिसर में बीमार पड़े दो और तीर्थयात्रियों को बुधवार को एयरलिफ्ट कर कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनकी पहचान बंगाल के विश्वनाथ पौरा (65) और यूपी के प्रेम कुमार सिंह (64) के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि अब तक मेले में बीमार पड़नेवाले श्रद्धालुओं में गंभीर हालत में नौ लोग एयरलिफ्ट किये गये हैं. पॉकेटमारी की 455 घटनाएं, 895 गिरफ्तार: गंगासागर मेले परिसर में अब तक पॉकेटमारी की कुल 455 घटनाएं हुई हैं. इसमें से 432 मामलों में सामानों की रिकवरी हुई है. इसके अलावा विभिन्न तरह के आपराधिक मामलों में कुल 895 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. 6632 श्रद्धालु बिछड़े, 6627 परिजनों से मिलाये गये : गंगासागर मेले में उमड़ी भीड़ में कई लोग अपने परिजन से बिछड़ गये. इस दौरान पुलिस प्रशासन व एनजीओ की मदद से उन्हें खोज निकाला गया. अब तक खोये श्रद्धालुओं में कुल 6627 प्रशासन की तत्परता से रिस्ट बैंड के सहारे उन मामलों में 6627 श्रद्धालुओं को खोज निकाला गया.

15 लाख श्रद्धालुओं को मिला गंगासागर स्नान का सर्टिफिकेट

मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि गंगासागर मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों के पुण्य स्नान के बाद उन्हें राज्य सरकार की ओर से शुरू की गयी नयी पहल के तहत ई बंधन के तहत सर्टिफिकेट दिये गये, जिसमें उनकी फोटो भी लगी है, जो इस बात का प्रमाण होगा कि उन्होंने तीर्थ यात्रा की है. ये प्रमाण-पत्र अंग्रेजी, बांग्ला और हिंदी में दिये गये हैं. कुल 13 बूथों से सर्टिफिकेट दिये जा रहे हैं. 15 लाख श्रद्धालुओं को सर्टिफिकेट दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version