भद्रक से हुगली जा रहा 15 लाख का गांजा जब्त
धुलागढ़ टोल प्लाजा के पास एक कार को रोक कर उसमें से 15 लाख रुपये का गांजा जब्त किया.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर अभियान चला कर हावड़ा के निकट धुलागढ़ टोल प्लाजा के पास एक कार को रोक कर उसमें से 15 लाख रुपये का गांजा जब्त किया. इस सिलसिले में विनोद कुमार चौहान (45) नामक कार चालक को पकड़ा है. प्राथमिक पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह ओडिशा के भद्रक से यह गांजा हुगली और हावड़ा में पहुंचाने वाला था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीआइडी सूत्र बताते हैं कि संदेह के आधार पर कार को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके अंदर से प्लास्टिक की बोरी में गांजा जब्त किया गया. इस दौरान एक अन्य वाहन जो इस कार के साथ था, उसे भी जब्त किया गया है. हालांकि, उसका चालक वहां से फरार होने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है