गार्डेनरीच का आर्म्स सप्लायर बर्दवान में हथियारों का सौदा करते पकड़ा गया
बर्दवान में हथियारों की सप्लाई करने गये गार्डेनरीच इलाके के एक आर्म्स सप्लायर को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सदस्यों ने रंगेहाथों पकड़ लिया.
गार्डेनरीच से बर्दवान में चोरी-छिपे करने गया था हथियार सप्लाई का सौदा
बंगाल एसटीएफ ने इंटर स्टेट आर्म्स रैकेट के आरोपी को चार अत्याधुनिक हथियार के साथ दबोचा
संवाददाता, कोलकाता
बर्दवान में हथियारों की सप्लाई करने गये गार्डेनरीच इलाके के एक आर्म्स सप्लायर को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सदस्यों ने रंगेहाथों पकड़ लिया. आरोपी का नाम मोहम्मद फैसल बताया गया है. उसे बीरभूम जिले में स्थित रानीगंज सिउड़ी रोड में नूतनपल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से काले रंग की चार मैटालिक सिंगल शॉटर फायर आर्म्स व कारतूस जब्त किये गये हैं.पकड़ा गया आरोपी गार्डेनरीच इलाके का आर्म्स डीलर बताया गया है. उसे गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ की टीम को जांच में पता चला कि वह इंटर स्टेट फायर आर्म्स डीलर गिरोह से जुड़ा है. सिउड़ी थाने में उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. एसटीएफ का कहना है कि उससे पूछताछ कर इससे जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है