हावड़ा : बागनान में गैस टैंकर पलटा, दहशत में रहे ग्रामीण
बागनान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रपुर इलाके में रविवार तड़के गैस भरा एक टैंकर के पलटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी
गैस रिसाव होने से डर गये थे ग्रामीण
हावड़ा. बागनान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रपुर इलाके में रविवार तड़के गैस भरा एक टैंकर के पलटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. टैंकर हल्दिया से कोलकाता जा रहा था. टैंकर के पलटने से गैस रिसाव होने लगा. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
गैस लीक होने की खबर संबंधित कंपनी को दी गयी. करीब तीन घंटे बाद कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गैस रिसाव बंद किया. टैंकर पलटने से राजमार्ग का डाउन लेन पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी. करीब सुबह साढ़े नौ बजे टैंकर को वहां से हटाया गया और इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. जानकारी के अनुसार, कुहासा होने की वजह से चालक नियंत्रण नहीं रख सका और टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गया. गैस रिसाव की खबर फैलते ही इलाके में दहशत मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को धैर्य रखने का आश्वासन दिया और माइकिंग कर रसोई गैस जलाने के लिए मना किया. इस घटना में टैंकर चालक और खलासी के घायल होने की खबर है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है