कोलकाता के मौलाली में चलती बस का गेट टूटा, सड़क पर गिरकर कई यात्री घायल
बस तेज थी. इससे 6 यात्री सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोग दौड़ पड़े. पुलिस अधिकारी मौके पर गए. घायलों को तुरंत बचाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया.
कोलकाता में चलती बस (Bus) का दरवाजा अचानक टूट गया. कई यात्री सड़क पर गिर गये. यह घटना मंगलवार सुबह कोलकाता के मौलाली में घटी. 6 घायल यात्रियों को नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज जारी है. बस ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस की ओर से लगातार तेज चलने वाली बसों पर निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है.
कई लोग हुए घायल
कोलकाता में प्रतिदिन हजारों बसें चलती हैं. अन्य दिनों की तरह मंगलवार की सुबह रूट 24ए/1 की एक बस हावड़ा से मुकुंदपुर जा रही थी. बस का पिछला दरवाजा खुला था. सामने का हिस्सा बंद था. घटना मौलाली की है. अचानक, सामने का बंद दरवाजा सड़क से टकरा गया. बस तेज थी. इससे 6 यात्री सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोग दौड़ पड़े. पुलिस अधिकारी मौके पर गए. घायलों को तुरंत बचाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया.
बस के ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार
बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि कार्यालय जाने के समय में बस अतिरिक्त यात्रियों को लेकर चल रही थी. इस बीच, सामने का बंद दरवाजा हिल गया. यही इस हादसे का कारण है. वैसे, कभी स्पीड के कारण तो कभी प्रतिस्पर्धा के कारण अक्सर यात्रियों को बस की वजह से खतरा होता है. एक के बाद एक कई लोग बस में सफर करते वक्त डर का शिकार हो रहे हैं.