बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए गतिमान मां कैंटीन शुरू
बनगांव नगरपालिका के वार्ड नंबर सात, 15, 20 व 22 में शुरू की गयी सेवा
बनगांव नगरपालिका के वार्ड नंबर सात, 15, 20 व 22 में शुरू की गयी सेवा
कोलकाता. बाढ़ से प्रभावितों के लिए मां कैंटीन के मार्फत लोगों को खाना पहुंचाने का प्रयास शुरू किया गया है. इसके तहत बाढ़ प्रभावित इलाकों में मां कैंटीन की ओर से लोगों को मुफ्त में भात, दाल, अंड़ा व सब्जी दी जा रही है. आमतौर पर इसके लिए लोगों से पांच रुपये का शुल्क लिया जाता है. लेकिन बाढ़ को देखते हुए लोगों तक यह सेवा मुफ्त पहुंचायी जा रही है. इसकी शुरुआत बनगांव नगरपालिका के वार्ड नंबर सात, 15, 20 व 22 में की गयी है. ये वार्ड बाढ़ की चपेट में आ गये है. वहां पर कई परिवार गृहबंदी हैं, तो बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं. इन लोगों के पास तैयार खाना मां कैंटीन के मार्फत बनगांव नगरपालिका ने शुरू की है. बनगांव में गतिमान मां कैंटीन की सफलता को देखते हुए बाढ़ प्रभावित अन्य इलाकों में यह सेवा शुरू करने पर विचार हो रहा है. उल्लेखनीय है कि दक्षिण बंगाल के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में निरीक्षण के लिए पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थिति को देखते हुए प्रभावित लोगों के लिए मां कैंटीन चालू कर लोगों के घरों तक खाना पहुंचाने की सलाह दी थी. जिस पर अमल करते हुए बनगांव नगरपालिका ने शुरुआत कर दी है. बाकी जगहों पर जल्द ही यह सेवा शुरू की जायेगी. जहां पर गतिमान मां कैंटीन की सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वहां पर लोगों को सूखा खाना दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है