रिक्शाचालक पिता के पास एडमिशन फीस के पैसे नहीं थे, बेटी ने कर ली आत्महत्या
पेशे से रिक्शा चालक पिता के पास अपनी बेटी के स्कूल में नयी कक्षा में दाखिले की फीस के लिए पर्याप्त रुपये नहीं थे.
घटना दक्षिण 24 परगना के जीवनतला की है
संवाददाता, कोलकातापेशे से रिक्शा चालक पिता के पास अपनी बेटी के स्कूल में नयी कक्षा में दाखिले की फीस के लिए पर्याप्त रुपये नहीं थे. ऐसे में उनकी बेटी का एडमिशन नहीं हो पाया था, जबकि बिटिया के सहपाठियों ने अपना दाखिला करवा लिया था. इन हालात में रिक्शा चालक ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उनकी बेटी आत्महत्या कर लेगी. घटना दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र की है. मृतका का नाम नसीमा मोल्ला है, जो दसवीं की छात्रा थी.सूत्रों के अनुसार, नसीमा सारेंगाबाद ईटखोला हाइस्कूल में पढ़ती थी. शनिवार को कक्षा नौ व दस के विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया हुई थी. इस दिन नयी कक्षा में एडमिशन के लिए नसीमा के पास पैसे नहीं थे. उसके पिता इस्माइल मोल्ला ने कहा था कि वह जल्द एडमिशन की फीस का जुगाड़ कर लेगा. लेकिन, अपने सहपाठियों के एडमिशन हो जाने और उसका नहीं हो पाने के कारण नसीमा उदास थी. शनिवार को अपराह्न घर के लोग जब कामकाज में व्यस्त थे. इसी बीच नसीमा ने जहर खा लिया. परिजनों ने नसीमा को बेहोशी की हालत में देखा और उसे कैनिंग महकमा अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर थी और देर रात उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की है. बताया जा रहा है कि दाखिले की फीस महज 550 रुपये थी. इसे भी स्कूल की तरफ से माफ किया जा सकता था.मृतका के भाई अकरम मोल्ला ने कहा कि नसीमा कक्षा नौ से उत्तीर्ण होकर दसवीं में गयी थी. उसने पिता से एडमिशन फीस के लिए रुपये मांगे थे, लेकिन उस वक्त पैसे नहीं थे. अकरम ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. उसने आशंका व्यक्त की है कि सहपाठियों का एडमिशन हो जाने और उसका (नसीमा) नहीं होने के कारण ही नसीमा ने ऐसा कदम उठाया होगा. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि नसीमा मेधावी छात्रा थी. आसपास के लोगों के साथ उसका व्यवहार काफी अच्छा था. उन्होंने सोचा भी नहीं था, वह ऐसा कदम उठा लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है