अपना वादा कभी नहीं निभाती केंद्र सरकार : अभिषेक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार द्वारा पूर्ण बजट पेश किये जाने के एक दिन बाद यानी गुरुवार को सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की. इस दिन बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के सातगछिया में लगाये गये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ‘सेवाश्रय’ का दौरा किया, जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपना वादा कभी नहीं निभाती है, लेकिन राज्य की तृणमूल सरकार अपने किये गये हर वायदों को पूरा करती है.
कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार द्वारा पूर्ण बजट पेश किये जाने के एक दिन बाद यानी गुरुवार को सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की. इस दिन बनर्जी ने अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के सातगछिया में लगाये गये नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ‘सेवाश्रय’ का दौरा किया, जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपना वादा कभी नहीं निभाती है, लेकिन राज्य की तृणमूल सरकार अपने किये गये हर वायदों को पूरा करती है. उन्होंने इसी महीने केंद्र सरकार के बजट में बंगाल को वंचित रखे जाने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि केंद्र ने बिहार को बजट से भर दिया और बंगाल केवल वंचित है. यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा ‘वोट दोगे, तो लड्डू मिलेंगे और नहीं दोगे, तो वंचना मिलेगी’ नीति का अनुसरण करती है. अभिषेक बनर्जी ने कहा : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट बंगाली विरोधी है. यह बंगाल के विकास अभियान को रोकने का एक सुनियोजित प्रयास मात्र है. केंद्रीय सरकार को एक श्वेत पत्र प्रकाशित करना चाहिए कि उसने किन क्षेत्रों पर कितना खर्च किया. तृणमूल सरकार द्वारा पेश किये गये पूर्ण बजट को लेकर अभिषेक बनर्जी ने दावा किया : यह बजट जनता को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट की तरह अभाव का बजट नहीं है. यह आम जनता का बजट है.वक्फ विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट को लेकर केंद्र की आलोचना
कोलकाता. सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष की आवाज बंद करने की कोशिश कर रही है. इससे पहले दिन में वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गयी. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट से असहमति जताने वाले नोट हटा दिये गये, लेकिन इस आरोप का केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने खंडन किया. इस दिन वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट के बारे में तृणमूल बनर्जी ने कहा : वे यही करते हैं. आपने देखा कि वे किस तरह विपक्ष की आवाज को दबाते हैं. ठीक है, देखते हैं, क्या होता है. जनता देख रही है.आप-कांग्रेस साथ लड़ती तो भी नहीं होता कोई लाभ
कोलकाता. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को भाजपा से मिली शिकस्त को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी की असहमति सामने आयी है. चुनाव परिणाम के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा था कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच यदि गठबंधन होता, तो परिणाम संभवत: अलग हो सकते थे. इधर, सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को सातगछिया में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर दिल्ली में आप व कांग्रेस गठबंधन भी हो जाता, तो इसका कोई खास फायदा नहीं होता. चुनाव में चार या पांच सीटों पर नतीजे अलग होते. इससे अधिक कुछ नहीं होता.श्री बनर्जी ने आगे कहा कि “आप अकेले लड़ें या किसी के साथ गठबंधन करके, आपको यह देखना होगा कि जनता आपके साथ है या नहीं. दिल्ली की जनता को लगा कि इस बार बदलाव की जरूरत है और लोकतंत्र में लोगों की राय सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है. केजरीवाल की पार्टी आप के खिलाफ भाजपा के अभियान का जवाब नहीं दे सकी, इसीलिए यह हार है. उनके शब्दों में : भाजपा झूठे प्रचार में माहिर है, लेकिन आप पार्टी इसका जवाबी बयान जनता तक नहीं पहुंचा सकी. बनर्जी ने भाजपा पर दिल्ली की पूर्व सरकार को ठीक से काम करने से रोकने का भी आरोप लगाया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा : उन्होंने (भाजपा ने) दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया और फिर प्रचार किया कि आप सरकार निकम्मी है. उन्होंने दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सलाखों के पीछे डाल दिया. फिर वे कैसे काम करेंगे?डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है