सांसदों के साथ आज बैठक करेंगे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक
राज्य में रेलवे के विकास पर होगी चर्चा
कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर मंगलवार को लोकसभा सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. बैठक में हावड़ा और सियालदह मंडल के संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा सदस्य उपस्थित रहेंगे. इसमें दोनों मंडल के अधिकार क्षेत्र में पड़नेवाले क्षेत्रों ने सांसदों को पूर्व रेलवे द्वारा आमंत्रित किया गया है. बैठक में लोकसभा सांसदों में जगन्नाथ सरकार, मिताली बाग, नलिन सोरेन, असित कुमार पाल, शताब्दी राय, डॉ शर्मिला सरकार, रचना बनर्जी, हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी, बापी हाल्दार, खलीलुर रहमान, सौगत राय, अबू ताहिर खान, यूसुफ पठान, महुआ मोइत्रा, सौमित्र खां और पार्थ भौमिक के साथ राज्यसभा सांसदों में नागेंद्र रे, शमिक भट्टाचार्य, मो नदीमुल हक, समीरुल इस्लाम, डोला सेन, सुष्मिता देव और जवाहर सरकार उपस्थित रह सकते हैं. रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा यात्री सुविधाओं में सुधार और अत्याधुनिक सुविधाओं से स्टेशनों और ट्रेनों को लैस करना होगा. पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे समग्र बुनियादी ढांचे के विकास पर विस्तृत चर्चा हो सकती है. बैठक में पूर्व रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशनों के तहत विकसित किये जा रहे रेलवे स्टेशनों से जुड़े मुद्दों को भी सांसद सदस्यों के समक्ष रख सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है