कोलकाता. कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थानाक्षेत्र के बासंती हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गयी. वहीं, उसके साथ मौजूद दो वर्ष का एक बच्चा भी इस दुर्घटना में जख्मी होकर मदद न मिलने तक सड़क पर तड़पता रहा. घटना कांटातला बस स्टॉप के पास मंगलवार रात की है. मृतका की पहचान ममता दोलुई (33) के रूप में हुई है. वहीं, जख्मी बच्चे का नाम पीयूष दास बताया गया है. दोनों दोलुईपाड़ा के निवासी बताये गये हैं. जख्मी पीयूष को एनआरएस अस्पताल ले जाने पर इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया. खबर पाकर वहां पहुंची केएलसी थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि ममता के साथ उसका हाथ पकड़ कर पीयूष सड़क किनारे से चल रहा था. अचानक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से दोनों सड़क किनारे छिटक कर जख्मी हो गये. घटनास्थल पर ही ममता की मौत हो गयी, जबकि जख्मी बच्चे को इलाज के बाद उसके घरवालों के हवाले कर दिया. घटना के बाद से फरार बाइक चालक की पुलिस तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है