संदेशखाली से अपहृत छात्रा केरल से बरामद की गयी

संदेशखाली थाने की पुलिस ने सुंदरवन की अपहृत नाबालिग छात्रा को केरल के त्रिशूर से मुक्त करा लिया. छात्रा को संदेशखाली लाने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 12:31 AM

प्रतिनिधि, बशीरहाट

संदेशखाली थाने की पुलिस ने सुंदरवन की अपहृत नाबालिग छात्रा को केरल के त्रिशूर से मुक्त करा लिया. छात्रा को संदेशखाली लाने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, गत 31 अगस्त को संदेशखाली थाने में 11 वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. संदेशखाली के ढोलखाली निवासी दिव्यांग पिता की 17 वर्षीय बेटी का अपहरण हुआ था. पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की.

पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नेटवर्क खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि नाबालिग छात्रा को केरल के त्रिशूर ले जाया गया है. इसके बाद संदेशखाली थाने की दो महिला पुलिसकर्मी समेत चार सदस्यीय टीम केरल गयी. वहां की पुलिस की मदद से त्रिशूर इलाके से छात्रा को मुक्त कराया गया. पुलिस इस मामले में फरार पड़ोसी प्रशांत मंडल की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version