प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर जहर देकर छात्रा को मार डाला, आरोपी फरार
बार-बार प्रेम प्रस्ताव देने पर छात्रा ने उसे ठुकरा दिया. बदला लेने के लिए 10वीं की छात्रा को शीतल पेय पदार्थ में जहर देकर हत्या करने का आरोप स्थानीय एक युवक पर लगा है
हल्दिया. बार-बार प्रेम प्रस्ताव देने पर छात्रा ने उसे ठुकरा दिया. बदला लेने के लिए 10वीं की छात्रा को शीतल पेय पदार्थ में जहर देकर हत्या करने का आरोप स्थानीय एक युवक पर लगा है. रविवार दोपहर अस्पताल में भर्ती छात्रा की मौत हो गयी. एक अन्य छात्रा भी अस्पताल में जिंदगी व मौत से लड़ रही है. मृतका का नाम श्रावणी भुईंया बताया गया है. वह इलाके के विरामपुर की रहने वाली थी. पिछले कई दिनों से कुशलपुर गांव का रहने वाला आकाश सामंत उसे प्रेम प्रस्ताव दे रहा था. 18 जनवरी को उसने फिर से प्रेम प्रस्ताव दिया था. जिसे उसने ठुकरा दिया. इसके बाद जबरन उसे शीतल पेय पदार्थ पिलाया गया. इस दौरान एक और छात्रा को भी उसने जहरीला शीतल पेय पिलाया. घटना के बाद दोनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को श्रावणी की मौत हो गयी. आरोपी इलाके से फरार है. चंडीपुर थाने के ओसी दीपक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. उसकी तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है